अपना दल (एस) का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर हुआ जोरदार स्वागत ।
रामपुर। उदय प्रताप पटेल को अपना दल (एस) का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओ ने जगह जगह जोरदार स्वागत किया ।
नेवढ़ियाबाजार,गौरीशंकर,गोपालापुर,जमालापुर,रसुलहा आदि जगह लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया । प्रदेश सचिव ने कहा कि जो जिमेदारी हमे राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल ने दिया है उसे हम पूरी ईमानदारी से संगठन को मजबूत कर और हर बूथ का गठन करके हम सब 2022 में बहन अनुप्रिया पटेल को मुख्यमंत्री बनायेगें। इस अवसर पर सात्विक तिवारी,ललई सरोज,सुबास तिवारी,सुनीता पटेल,चन्द्रशेखर पटेल,राजेन्द्र पटेल,राजेश तिवारी,सुबास तिवारी,संतोष पटेल,आशीष मौर्या,नीरज गुप्ता,रितेश शर्मा,डॉ.रामाशंकर पटेल,इन्देश तिवारी,दीपक पटेल,प्रकाश विश्वकर्मा,मुन्ना मौर्या,सागर पटेल,धर्मेन्द्र तिवारी,उदय राज मिश्रा,रमेश यादव,दीपक पटेल,लकुश तिवारी,अनिल मिश्रा,नंदू यादव,कमलेश पटेल,रामचरित्तर सरोज,फौजदार पटेल, संजय दुबे,नन्हे पाण्डेय,अशोक दुबे,संदीप दुबे,दब्बू तिवारी,संतोष सेठ,संदीप तिवारी,ओमप्रकाश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।