तेलंगाना विकास मॉडल देश के सामने लाएंगे: हिमांशु
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अपने संगठन का विस्तार कर रही
जौनपुर,संकल्प सवेरा। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के राष्ट्रीय महासचिव हिमांशु तिवारी ने कहा कि तेलंगाना विकास का मॉडल हम पूरे देश के सामने लाएंगे। गुजरात के विकास का माडल फेंक मॉडल है। उन्होंने कहा कि अबकी बार किसान सरकार का नारा देकर बीआरएस जनता के बीच एक बदलाव का संदेश देगी।
श्री तिवारी शुक्रवार को अपने पैतृक जनपद जौनपुर में थे। यहां एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार की नीतियों के कारण आज राज्य की प्रति व्यक्ति आय तीन लाख रुपये के ऊपर है। जिससे राज्य खुशहाली की तरफ बढ़ रहा है। बीआरएस की सरकार ने हर किसान को पांच लाख रुपये का बीमा किया है। प्रत्येक किसान को फसल उगाने के लिए खाद बीज का दस हजार रुपये पहले ही दिया जाता है। सिंचाई के लिए पानी पर कोई टैक्स नहीं है किसान को सिंचाई के लिए प्रयोग किए जाने वाले किसी मशीनरी संसाधन पर बिजली का बिल भी मुफ्त है।
उन्होंने कहा कि सुखी किसान देश की खुशहाली के लिए वरदान है। हमारी सरकार किसानों को उत्पादन में लागत भी देती है और उसकी पैदावार को अच्छे मूल्य पर खरीदती है। तेलंगाना में आज प्रति व्यक्ति आय अन्य राज्य के मुकाबले सबसे अधिक है। इसका कारण किसानों की खुशहाली है। तेलंगाना सरकार हर दलित परिवार को दस लाख रुपये का अनुदान रोजगार सृजन के लिए देती है। सवर्ण समाज के बच्चों को बीस लाख रुपए लोन शिक्षा के लिए दे रही है।
उन्होंने बीआरएस पार्टी के व्यापक विस्तार के बारे में बताया कि अक्टूबर 22 में पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद तेलंगाना के आसपास प्रदेशों में संगठन का विस्तार का काम बहुत तेजी से हो रहा है। विगत बीस दिन में महाराष्ट्र में सदस्यता अभियान में चार लाख से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। जिसमें कई पूर्व सांसद एवं विधायक शामिल है। इस राज्य में तीन बड़ी रैलियां भी हुई है
। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उड़ीसा में पार्टी अपने संगठन विस्तार को मूर्त रूप दे रही है। इन प्रांतों में पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व सांसद से लेकर कई वर्तमान विधायक पार्टी के संपर्क में है। जो पार्टी ज्वाइन कर अपनी जिम्मेदारी लेने की तैयारी में है। तेलंगाना में 119 सीटों पर 105 पर हमारी पार्टी के विधायक हैं, और 17 सांसद हैं। इन सब की ताकत के बल पर हम तेलंगाना में विकास एवं खुशहाली लाए हैं।
उन्होंने कहा कि आज के राजनीतिक दल अपनी जिम्मेदारियों से भटक गए हैं। बीआरएस इन सब से अलग लाइन पर काम कर रही हैं। जनता के हितों की बात सोचती है। जनता की समस्याओं के समाधान में गुणात्मक परिवर्तन ला रही है। जनता और किसान को बीआरएसके काम पर भरोसा बन रहा है। इसी भरोसे के साथ 2024 लोकसभा में हमारी पार्टी देश मे किसानो की सरकार लाने के लिए पूरी ताकत लगाएगी।
राष्ट्रीय महासचिव बीआरएस बनने के बाद हिमांशु तिवारी का यह प्रथम गृह जनपद आगमन था। बाबतपुर एयरपोर्ट से जनपद सीमा पहुंचने पर उनके तमाम शुभचिंतक मित्रों पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनता ने उनका जलालपुर सिरकोनी एवं जौनपुर नगर में स्वागत किया। तत्पश्चात वह माता शीतला चौकिया धाम में जाकर चौकिया माता का दर्शन किए। पत्रकार वार्ता के बाद वह अपने पैतृक गांव पाली रवाना हो गए।
शेखर तिवारी -मो 6307257457













