संकल्प सवेरा।नेवढ़िया जौनपुर शहीदों के मजारों पर जलेंगे हर बरस दिए वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा जौनपुर पत्रकार संघ के आवाहन पर तहसील पत्रकार संघ मड़ियाहूं के अध्यक्ष राधा कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम उत्तर पट्टी नेवढ़िया स्थित बागी संग्राम सिंह के स्मारक पर दीपावली की पूर्व संध्या पर छोटी दीपावली के अवसर पर 101 दीपों का दीपदान पत्रकारों ने किया।
और अपने संबोधन में पत्रकारों ने कहा कि हम पत्रकार गण हर वर्ष अपने शहीदों की यादगार में दीपक जलाकर रोशनी करते रहेंगे। और उन्हें कभी विस्मृत नहीं होने देंगे जिनके दम पर देश को आजादी मिली है भला उन्हें कैसे भुलाया जा सकता है।
बागी संग्राम सिंह ने कई अंग्रेजों की हत्या किया था
नजुल्म को सहा था। न कभी झुके थे। इस मौके पर पत्रकार संघ के संरक्षक जेडी सिंह महामंत्री अनिल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडे संगठन मंत्री सोनू सिंह मंत्री राहुल सिंह
सूचना मंत्री कन्हैयालाल पांडे मंत्री शुभम सिंह और सह संगठन मंत्री अखिलेश तिवारी अरुण कुमार मिश्र अंकित गोस्वामी सुनील कुमार पाल सहित अन्य सम्मानित संघ के सदस्य गण दीपदान कार्यक्रम में शरीक रहे।












