मधुबनी,संकल्प सवेरा . पति के रहते प्रेमी के प्यार में एक महिला ऐसी पागल हुई कि उसने न केवल पति की हत्या करवा दी, बल्कि शव को ठिकाने लगाने के बाद पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज कराने जा पहुंची. मामला जिले के झंझारपुर अनुमंडल से जुड़ा है, जहां शादीशुदा महिला ने पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी के चक्कर में इस घटना को अंजाम दिया. पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्तों की मदद से पति की हत्या करवा दी और थाने में जाकर पति के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी.
घटना मधेपुर थाना के भीठ भगवानपुर गांव की है. पुलिस की तफ्तीश में इस सनसनीखेज मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी पत्नी सलाखों के पीछे भेज दी गई है, जबकि महिला का प्रेमी और उसके दो साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद के मुताबिक आरोपी महिला का नाम चांदनी सिंह है, जिसका भीठ भगवानपुर गांव में अपने पड़ोस में रहने वाले राजकुमार सिंह के साथ अवैध संबंध था
बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के चलते ही चांदनी सिंह ने राजकुमार सिंह और उसके दो साथियों की मदद से अपने पति निरंजन सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को टेंगराहा नदी में फेंक दिया. हत्या के वक्त निरंजन सिंह सोए हुए थे. एसडीपीओ का कहना है कि वारदात के बाद चांदनी सिंह ने बड़े ही चालाकी से पति की लापता होने की रिपोर्ट मधेपुर थाने में दर्ज करा दी. रिपोर्ट में चांदनी सिंह ने बताया कि निरंजन सिंह गांव के ही सरोज कर्ण के यहां ड्राइवरी करता था. 10 जुलाई की शाम नशे की हालत में घर लौटा और पैसे की मांग को लेकर मारपीट करने के बाद घर से कहीं बाहर चला गया.
आखिरकार पुलिस द्वारा पूरे मामले की तकनीकी अनुसंधान के करने के बाद पता चला कि बीते दो साल से चांदनी सिंह का अपने पड़ोसी राजकुमार सिंह के साथ अवैध संबंध था. 8 जुलाई को चांदनी सिंह ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर निरंजन सिंह की हत्या की साजिश रची और 10 जुलाई की रात अपने घर में ही राजकुमार सिंह और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर सोए हुए अवस्था में निरंजन सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी












