केराकत ब्लॉक के थानागद्दी ग्राम सभा में ब्राह्मण सभा की मीटिंग हुई , जिसमें प्रतापगढ़ के होलागढ़ थाना अंतर्गत एक गांव में ब्राह्मण परिवार के नृशंस हत्या पर दुख जताया गया । शोक सभा के मुख्य वक्ता और आयोजक समजासेवी पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा जी रहे जिन्होंने कहा की इधर विगत कुछ समय से ब्राह्मणों पर ज़ुल्म बढ़े है और प्रशासन मौन है । अपने संबोधन में पंकज कुमार मिश्रा जी ने कहा कि लगातार हो रहे ब्राह्मणों की हत्या ने ब्राह्मण समाज को आक्रोशित कर दिया है ,यदि समय रहते ऐसे कुत्सित मानसिकता वाले अपराधियों को ढूंढ कर कठोर सजा ना दी गई तो ब्राह्मण समाज पूरे प्रदेश में ब्रह्मण जागरूकता अभियान चलाएगी जिसका नेतृत्व समस्त ब्राह्मण संगठन संयुक्त रूप से करेंगे । राजनीतिक पार्टियों को आगाह करते हुए और ब्राह्मण संगठनों को एकजुट होने का आह्वाहन करते हुए , ब्राह्मणों की सुरक्षा की मांग की गई । इस मौके पर युवा सामजसेवी गौतम मिश्र गोलू , जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रवादी निर्माण सेना गौरव मिश्रा जी , बी डी सी सदस्य सुदर्शन मिश्र जी ,ओमप्रकाश दुबे जी इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे । सभा में सोशल डीस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया गया तथा लोगो को मास्क वितरण भी किया गया । आपको बता दे कि प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में होलागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में 40 वर्षीय विमलेश पांडे वैद्य थे। गांव में ही वह मरीजों को दवा देते थे। इसी से परिवार की रोजी-रोटी चलती थी। उनके परिवार के लोग गुरुवार की रात में खाना खाने के बाद सो रहे थे। रात में किसी समय बदमाश घर में घुस गए। बदमाशों ने घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाने के बाद धारदार हथियार से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। मृतकों में विमलेश पांडे उम्र 40 वर्ष, प्रिंस पांडे 18 वर्ष, सृष्टि पांडे 19 वर्ष, श्रेया पांडे 22 वर्ष शामिल हैं।
 
	    	 
                                












