कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी ना होने पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर मोटरसाइकिल को पैदल लेकर जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह की अगुवाई में जुलूस निकाला केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि भारत में अभी भी पेट्रोल काफी महंगा मिल रहा है। यूएस में रिकॉर्ड उत्पादन, चीन और ब्राजील जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं से कमजोर मांग और इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईरान के प्रवेश से भारत के लिए कच्चे तेल की कीमत काफी कम हुई हैं। इसके बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं आया। खासतौर से उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम बाकी राज्यों से काफी अधिक हैं।
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्य वीर सिंह ने कहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल जुलाई 2014 में, प्रति बैरल 106 डॉलर से जनवरी 2016 में 26 डॉलर तक पहुंचा है यानि कि 15 महीने में 75 फीसदी की गिरावट हुई है। लेकिन फिर भी हमें अपने स्थानीय स्टेशन पर पेट्रोल या डीज़ल की कीमतों में कटौती का अनुभव क्यों नहीं हो रहा है। उक्त अवसर पर जयमंगल यादव ,शैलेन्द्र सिंह, यूथ कांग्रेस के सदर विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद साजिद मानू, शशांक सोनकर, सत्यम श्रीवास्तव, सृजन सिंह ,रोशन सिंह ,आदित्य सिंह ,मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद अरमान, मयूर ,मोहम्मद रहमान, अजीत यादव ,मोहम्मद अकील, आशीष मौर्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे











