राजा’ दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) और ‘महाराजा’ ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की ये तस्वीर इसलिए भी खास है, क्योंकि दोनों नेता एक ही राज्य मध्य प्रदेश से आते हैं. इसी साल मार्च में सिंधिया ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और बीजेपी में शामिल हो गए, तब दिग्विजय सिंह ने खुले तौर पर कमलनाथ का समर्थन किया.
नई दिल्ली. बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), कांग्रेस के दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) समेत 44 राज्यसभा सांसदों (Rajyasabha Members) ने बुधवार को शपथ ले ली. इस बीच राज्यसभा से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई. जब सभी सांसद शपथ ले रहे थे तो महाराजा और राजा का आमना-सामना हुआ. बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीति में एक-दूसरे के विरोधी हो चुके ‘महाराज’ यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘राजा’ यानी दिग्विजय सिंह का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. दोनों ने मास्क पहना हुआ था. सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के अलावा गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे का भी अभिवादन किया.
राजा (दिग्विजय) सिंह और महाराजा (ज्योतिरादित्य सिंधिया) की ये तस्वीर इसलिए भी खास है, क्योंकि दोनों नेता एक ही राज्य मध्य प्रदेश से आते हैं. इसी साल मार्च में सिंधिया ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और बीजेपी में शामिल हो गए, तब दिग्विजय सिंह ने खुले तौर पर कमलनाथ का समर्थन किया.
कोरोना संक्रमण के चलते शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बेहद सादगीभरा रहा. सभापति वेंकैया नायडू के चेंबर में नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाई गई.आज 20 राज्यों से चुने गए कुल 62 सांसदों को शपथ लेनी थी, जिसमें 44 ने आज शपथ ली. इनमें 36 सांसद वो हैं जो पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं. शपथ समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.