सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में परिवार की मर्जी के बिना ही शादी की थी। उस दौरान दोनों के रिश्ते की काफी चर्चा थी। महज 21 साल के सैफ अली खान ने अपने से 13 साल बड़ी अमृता सिंह का दामन थामा था। दोनों के दो बच्चे भी हुए- सारा अली खान और इब्राहिम। लेकिन 13 साल बाद 2004 में दोनों के बीच मतभेद पैदा हुए और दोनों ने अपनी राह अलग करने का फैसला ले लिया। तब से ही अमृता सिंह अकेली हैं, लेकिन सैफ अली खान ने करीना कपूर के तौर पर 2012 में अपना नया पार्टनर चुन लिया। हालांकि अमृता सिंह ने इस सबके बीच काफी मेच्योरिटी से बर्ताव किया। यहां तक कि सैफ अली खान की दूसरी शादी में उन्होंने खुद बेटी सारा अली खान को तैयार करके भेजा था।
अमृता सिंह को जब सैफ अली खान के दूसरी शादी करने की खबर मिली तो उन्होंने सबसे पहले डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला को कॉल किया था। एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया था कि अमृता सिंह ने डिजाइनर्स को फोन किया था और कहा कि सैफ अली खान दूसरी शादी कर रहे हैं। मैं चाहती हूं कि सारा अली खान वहां बेहद सुंदर लहंगा पहनकर जाएं। सैफ अली खान की इस शादी में सारा अली खान की काफी चर्चाएं हुई थीं। वह बेहद सुंदर अनारकली सूट, हीरे के नेकलेस, ईयररिंग्स और मांगटीका पहनकर गई थीं। शानदार ड्रेसिंग और लुक्स के चलते सारा अली खान की काफी चर्चा हुई थी।
इसके अलावा अमृता सिंह की भी लोगों ने काफी तारीफ की थी, जिन्होंने पिता की दूसरी शादी में बच्चों को भेजा था। सारा अली खान ने बताया था कि शायद वह पिता की दूसरी शादी के लिए सहज न होतीं, लेकिन मां की वजह से मैं इसके लिए तैयार हो सकी। यहां तक कि मां अमृता सिंह ने ही सारा अली खान को ड्रेस पहनाई थी।
फिलहाल सारा अली खान और करीना कपूर के बीच अच्छे संबंध हैं। हालांकि सारा अली खान कभी करीना कपूर को मां या छोटी मां नहीं बोलती हैं। एक सवाल के जवाब में सारा अली खान ने बताया था, ‘हमारे संबंध एकदम क्लियर हैं। इस पर कभी भ्रम नहीं रहा। करीना कपूर खुद ही कहती हैं कि तुम्हारे पास एक ग्रेट मदर है। मुझे इससे ज्यादा क्या चाहिए, वह मेरी दोस्त की तरह हैं।’ बता दें कि 4 साल के तैमूर की मां सैफ अली खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वह इसी महीने किसी भी दिन बच्चे को जन्म दे सकती हैं।












