जन्नत जुबेर रहमानी ने टेली वर्ल्ड में साल 2010 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रखा था. टीवी शो तू आशिकी से बतौर हीरोइन डेब्यू करने वाली फुलवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फोटो साभार: @Jannat Zubair Rahmani instagram

खबर है कि शो में पंक्ति (जन्नत) और अहान (रित्विक अरोड़ा) के बीच एक किसिंग सीन करना था. लेकिन इससे पहले कि ये सीन शूट होता जन्नत की मम्मी ने ऐतराज जाहिर कर दिया. फोटो साभार: @JannatZubair instagram

किसिंग सीन को लेकर जन्नत की मम्मी और प्रोड्यूसर के बीच खासी बहस हुई. खबर है कि मम्मी ने शो साइन करने वक्त एक शर्त रखवाई थी कि शो में कोई किसिंग सीन नहीं रखा जाएगा. फोटो साभार: @JannatZubair instagram

बता दें कि 16 साल की जन्नत करीब आठ सालों से टीवी में काम कर रही हैं. उन्हें टीवी शो फुलवा के जरिए खूब प्यार मिला था. लगातार टीवी पर एक्टिव रहीं फुलवा अब बतौर हीरोइन एंट्री मार चुकी हैं. फोटो साभार: @Jannat Zubair instagram

शायद फुलवा की छोटी उम्र की वजह से ही उनकी मम्मी नहीं चाहतीं कि वह किसिंग या रोमांटिक सीन पर्दे पर फिल्माएं. फोटो साभार: @JannatZubair Instagram