जो राम का नहीं वह मेरे काम का नहीं पंडित सीताराम नाम शरण जी
जौनपुर संकल्प सवेरा महाराज शीतला धाम चौकिया में चल रहे नव दिवसीय राम कथा का तीसरा दिन महाराज जी ने कहा अगर यह मनुष्य जन्म मिला है तो यह काम में आना ही चाहिए अगर धरती पर ज्यादा पाप बढ़ रहे हैं तो एक ही नाम लेने से सारे पाप कर जाते हैं वह है मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जो मनुष्य राम का नहीं मेरे काम का नहीं राम कहते कहते पन्डित सीता राम नाम शरण जी महाराज की आंखों में आंसू आ गया
इस मौके पर हम भक्ति की कथा सुनने के लिए आजमगढ़ प्रतापगढ़ जौनपुर सुल्तानपुर के राम भक्त पहुंच रहे हैं जिसमें सुधीर दत्त तिवारी प्रवीण दत्त तिवारी सरदार जितेंद्र सिंह मदन गुप्ता टिल्लू पंडित विकास मोदनवाल प्रमोद मोदनवाल गोपाल साहू गणेश गुप़्ता राघा रमण तिवारी एक्टर आशीष माली आदि राम भक्त मौजूद रहे












