जौनपुर,संकल्प सवेरा । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महर्षि कश्यप व निषादराज गुह्य का जंयती जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के अध्ययता मे धूमधाम से मनाया गया वहीं लालबहादुर यादव ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके महान व्यक्तित्व की बारे में बताएं और कहां ऐसे महान व्यक्तित्व ने देश में एकता अखंडता और आपस में एक दुसरे के साथ रहने का संदेश देता है और समाज में कुरीतियों को खत्म करने का संदेश देता है आज उनके जयंती के अवसर पर हम लोगों को संकल्प लेना है उनके बताए हुए रास्ते पर हम लोगों को चलकर समाजवाद को लाना पड़ेगा क्योंकि जो हमारे पूर्वज रहे हैं
उनके जीवन का उद्देश्य था लेकिन आज का समाज कहीं कहीं भटक चुका है ऐसी दशा में हम लोगों को उनके जीवनी को पढ़ना पड़ेगा और समझना पड़ेगा कि उनके द्वारा किन किन महान कामों को किया गया है नौजवानों से खासकर अपील पर ऐसे महान लोगों के जीवनी को पढ़कर उसको समाज में लाने का काम करें उनके दिखाए हुए रास्ते पर चल कर ही अपने देश को महान बनाया जा सकता है
जंयती के अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरशद खान,महेंद्र यादव, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, अनवारुल गुड्डू, आशा राम यादव, साजिद अलीम,इर्शाद मंशुरी, अलमास सिद्दीकी विकास यादव लाल मोहम्मद रानी अमजद अली संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।।












