संकल्प सवेरा जौनपुर केराकत के औरी में बने अंडर पास में पानी भर जाने से राहगीरो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि इसके पहले भी कई बार अंडर पास में पानी भरने की खबर मीडिया की सुर्खियां बनी रही जबकि तीन जिलों को जोड़ने वाला केराकत मार्ग पर रोजाना लगभग हजारो लोग यात्रा करते हुए आज़मगढ़, गाजीपुर व वाराणसी जाते है। ऐसे में औरी अंडर पास लोगों के लिए बरसात के दिनों ने मुश्किलो भरा सफर हो रहा है। राहगीरो से सवाल करो तो एक ही बात कह रहे हैं कि रेलवे क्रांसिंग से लोगों को निजात दिलाने के लिये अंडर पास बनवाया गया अब वही अंडर पार्क बरसात के दिनों में सबसे बड़ी परेशानियों का सबक बन गया है। अब सबसे बड़ा सवाल की प्रदेश सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर के अंडर पास तो बना दी पर अंडर पास बनवाने से पहले जल निकासी कैसे की जाय इस पर विचार क्यो नही किया गया