जल सी.एस.सी. एकेडेमी द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया :-
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अंतर्गत RPL (Recognition of prior learning) का उद्देश्य ऐसे नौजवानो को अपने अन्दर कौशल पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जो दसवी या बारहवी करके पढ़ाई छोड़ चुक हैं। और ऐसे लोगो को भी एकत्र करना है। जिनके पास हुनर तो है, लेकिन उस हुनर का प्रमाण पत्र न होने के कारण उन्हें काम ढूढ़ने और काम पाने में काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है।
और सामान्य लोग वे लोग जिन्हे अभी तक कुछ काम नहीं आता वो इस योजना के साथ जुड़कर अपने आप में कौशल पैदा कर, उस कौशल का प्रमाणपत्र लेकर अपनी आजीविका की तलाश या खुद कर सकते है। या फिर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत (Mentorship Program) के द्वारा उन्हें काम ढूढ़ने में सहायता प्रदान की जाएगी । जो व्यक्ति कौशल विकास योजना के अंतर्गत अपना प्रशिक्षण पूरा कर लेते है। उनको प्रमाण पत्र के अलावा पैसे भी इनाम स्वरुप दिए जाते है।
जल सी. एस. सी. एकेडेमी पर दो दिवसीय ( 18 – 19 नवम्बर 2020) आर.पी. एल. का ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें 50 बच्चों ने भाग लिया। ट्रेनिंग के दुसरे दिन सी. एस. सी. कोआर्डीनेटर श्री हर्ष नारायन सिंह उपस्थित हुऐ। हर्ष नारायन सिंह के द्वारा ट्रेनिंग में आये नवयुवको को आर. पी. एल. के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया और बताया कैसे वो अपने हुनुर के द्वारा ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते है|