मछलीशहर। सभी प्रधानाध्यापकों को ससमय मिशन प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने का उद्देश्य मानकर चलना है। मिशन प्रेरणा के जितने भी कार्यक्रम संचालित है, वह धरातल पर दिखाई पड़ना चाहिए। हाइवे से लगे सभी विद्यालयों में बाला पेंटिंग होगी। उक्त बातें खंड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव ने बताया। प्रोजेक्टर के माध्यम से एआरपी डॉ संतोष तिवारी प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका के बारे में विधिवत जानकारी के साथ मिशन के सभी बिन्दुओ को दिखाकर समझाया गया।
डायट मेंटर शैलेश कुमार ने मीटिंग में मिशन प्रेरणा के आवश्यक बातो पर शिक्षको का ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान एआरपी शिवाकान्त तिवारी ने न्याय पंचायत वार शिक्षक संकुलों से मिशन प्रेरणा पर समीक्षा करते हुए जरूरी प्रधानाध्यापको को शैक्षिक सपोर्ट देते हुए तीनो मॉड्यूल पर उन्मुखीकरण किया। इस दौरान प्रशिस ब्लॉक अध्यक्ष रोहित यादव, लालसाहब यादव, माहेश्वरी मिश्र, अखंड सिंह, चंद्रकांत पांडेय












