लोकतंत्र के लिए मतदान सबसे बड़ा दान – फादर पी विक्टर
सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने सुबह-सुबह मतदान किया और मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं से अपील की।फादर ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘पहले मतदान फिर जलपान’ नारे को सार्थक करने के लिए सुबह सात बजे ही मतदान किया।
लोकतंत्र के लिए मतदान सबसे बड़ा दान है,इसे जरूर करें और सोच समझकर करें।अपनो के बीच ही अपनों को चुनने का पर्व है।इसमें कोई पराया नहीं है न ही कोई शत्रु है इसलिए वोट किसी को भी करें आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखें।