मतदाता जागरूकता रैली निकाली मोटरसाइकिल
संकल्प सवेरा। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामनगर से मतदाता जागरूकता रैली बड़ी संख्या में अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता स्लोगन की तख्ती एवं नारो के साथ मोटरसाइकिल रैली निकल गई। रैली का प्रारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामनगर से होकर कनवा मार्ग होते हुए रामनगर से सेऊर होकर पुनः मडियाहू में आकर ब्लॉक संसाधन केंद्र रामनगर पर समापन किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर के द्वारा 25 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। रैली में ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अरुण सिंह, एआरपी विनोद सिंह, श्री प्रकाश सिंह, भुनेश पांडे, कमलेश यादव, अनय कुमार पांडे, ओमप्रकाश पटेल, अजय कुमार गौतम आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।













