स्वयं सेवी सस्थाओ ने N.G.O. महासम्मलेन में लिया प्रतिभाग
संकल्प सवेरा जौनपुर भारतीय जनता पार्टी के N.G.O. प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में जौनपुर की अत्यधिक N.G.O. ने लखनऊ में होने वाले प्रकोष्ठ के महासम्मलेन में प्रतिभाग किया।पंचायती राज सभागार लखनऊ में N.G.O. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संदीप शाही जी द्वारा आयोजित इस महासम्मेलन में
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी माननीय श्री स्वतंत्र देव सिंह तथा मुख्य वक्ता के रूप में उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय डॉ० दिनेश शर्मा जी रहे। उन्होंने इस कार्यक्रम मे कोविड काल मे N.G.O.की भूमिका को सराहा और सबको संगठित होकर कार्य करने को कहा तथा आश्वासन दिया की पार्टी उनकी हर सम्भव मदद करेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने एसी सभी संस्थाए जिन्होंने अपनी समाज में महती भूमिका निभाई हैं उनको सम्मानित करने की बात कही ।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र संयोजक काशी विपिन पाठक जी, सह संयोजक रजनीकांत , तथा जौनपुर से संजय उपाध्याय जी(पूर्व अध्यक्ष बाल न्यालय), राजेश जी, श्रीमति प्रीती गुप्ता
शैलेंद्र निषाद , सेराज अहमद जी,कमलेश मिश्र, अंजू पाठक रेनू सिंह जी,शोभना स्मृति, सुहानी शाह, विमला सिंह , उर्वशी सिंह जी, अमरेश राज पाठक , शिवा वर्मा , प्रमोद कुमार सैनी आदि स्वयं सेवी संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।