कारगिल विजय दिवस पर विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड ने किया पौधारोपण
हरे पौधों को लगाना और हरे वृक्षों की कटाई होने से रोकना मनुष्य का कर्तव्य है: डॉ पीके संतोषी
![]()
संकल्प सवेरा करंजाकला विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सिद्धीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में पौधारोपण किया, लोगों को पौधे लगाने और हरे पेड़ की कटाई ना करने का संदेश दिया।
श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के 10वाँ स्थापना दिवस पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर कारगिल विजय दिवस एवं शहीदों के याद में इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धिकपुर में पौधारोपण किया और लोगों को हरे पेड़ की कटाई ना करने व ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का संदेश दिया। ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर पी.के. संतोषी ने बताया कि आज कारगिल हुए शहीदों के याद में तथा ट्रस्ट की स्थापना के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर हम सब एकत्रित होकर 101 पौधा लगाने जा रहे हैं। हरे पौधों को लगाना पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी बनना हर मनुष्य का कर्तव्य है, हम सबको इस कर्तव्य को पूरे तन मन से निभाना चाहिए। क्योंकि पृथ्वी पर जब तक वृक्ष है, तब तक जीवन है,
वृक्षों की रक्षा करना हम सबका दायित्व है। जिलाध्यक्ष वी.पी.विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष डॉ रविंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने बताया कि जरूरी नहीं कि हम वृक्ष लगाएं तभी, धरती की सेवा में हम सब हरे वृक्षों को सुरक्षा प्रदान करने संकल्प लें यही धरती का श्रेष्ठ सृंगार होगा, और संकल्प लेना होगा कि अपने आसपास कहीं पर भी अगर हरे पेड़ की कटाई हो रही है तो उसे रोकने का प्रयास करें और पर्यावरण संरक्षण की विधा में लोगो को जागरूक करें। क्योंकि आपके इस मूल्यवान कदम से मानव जीवन को जीवन दान मिलेगा ,आसपास जहां भी मौका मिले वहां वृक्षारोपण करें,आज श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर पौधा लगाकर, लोगों को जागरूक करेंगे।
इस मौके पर इंदिरा गांधी स्टेडियम के क्रीडा अधिकारी अतुल सिन्हा ,उप क्रीड़ाधिकारी चन्दन सिंह, वरिष्ठ लिपिक सुजीत विश्वकर्मा एवं श्री विश्वकर्मा रेड ब्रिगेड चैरिटेबल ट्रस्ट के उप सचिव विनोद विश्वकर्मा,सलाहकार राकेश विश्वकर्मा,छैलबिहारी विश्वकर्मा, जिला सचिव विपिन विश्वकर्मा,दिनेश विश्वकर्मा,कौशिक विश्वकर्मा राहुल विश्वकर्मा,दीपक विश्वकर्मा,प्रमोद प्रजापति,रजनीश विश्वकर्मा, शशि विश्वक,अभिषेक, कृष्ण कान्त विश्वकर्मा समेत ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।












