संकल्प सवेरा,जौनपुर।..आओ कभी उत्तर प्रदेश में,रंगबाजी क्या होती है,हम तुम्हे बताते हैं,…हमारे यहाँ पांच पांच साल के लौंडे भी कट्टा चलाते हैं..।
एक तरफ जहां प्रदेश से गुंडाराज को समाप्त करने व भयमुक्त शासन का दावा करने वाली योगी सरकार लगातार हिस्ट्रीशीटर व बड़े से बड़े माफिया को जेल डाल रही है तो वही दूसरी तरफ प्रदेश के युवाओं में कट्टा चलाने की सनक चढ़ी हुई है।
भयमुक्त शासन का दावा करने वाली योगी सरकार के उत्तर प्रदेश की छवि का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहे ऐसे ही कुछ वायरल वीडियो ने युवाओं को एक अजीब से नशे में बांध लिया है।
नशा वैसे भी विनाश का कारण होता है लेकिन बन्दूक,पिस्टल और अवैध असलहों के साथ वीडियो बनाने सोसल मीडिया जैसे फ़ेसबुक इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप पर फोटो डालने और लोगों में रुआब दिखाने का जो नशा फिलवक्त युवाओं पर चढ़ा है,वह अनजाने में ही सही उनके सुनहरे भविष्य को तो तबाह कर ही रह है
वहीं महज वीडियो बनाने के फेर में कई युवाओं और किशोरों को अपनी जान भी गवांनी पड़ी है।यक्षप्रश्न तो यह है कि समाज को इंटरनेट से जोडने के नाम पर अस्तित्व में आये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किस प्रकार के समाज की नींव तैयार कर रहे हैं?
कालांतर मे बंदूक,पिस्टल व रिवॉल्वर असलहे लोग सुरक्षा के लिए रखते थे,जिसे लेने के लिए लाइसेंस लेना अतिआवश्यक है, वहीं अवैध असलहा रखने वाले भी हमेशा ही छुपा कर रखते थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब,ट्विटर,व्हाट्सअप ने आज की पीढ़ी को एक ऐसा साझा मंच उपलब्ध कराया है जहां वे हुनर और कौशल का प्रदर्शन कर सकें।
गौर करे तो एक साल पहले तक टिक टॉक का पर डांसिंग वीडियो बनाने का सुरूर युवाओं पर छाया था।हालांकि टिक टॉक के बंद होने के बाद भी यह सनक समाप्त नही हुई बल्कि दूसरे सोसल मीडिया पर उपलब्ध संसाधनों के जरिये युवाओं में वीडियो बनाने की ललक बढ़ती ही जा रही है।
पिछले कुछ माह से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लाइसेंसी व अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाने का चलन चल निकला है।एक दूसरे पर रौब दिखाने के लिए युवा तो युवा किशोर भी पीछे नही है,
जो वीडियो बनाने के लिए कहीं से भी असलहा की व्यवस्था कर रहे हैं,उन्हें इस बात से तनिक भी फर्क नही पड़ता कि ऐसा करके वे कानून का उल्लंघन ही नही कर रहे बल्कि अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं। इस प्रकार की फ़ोटो डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए,नही तो आज वो कही से अवैध या दूसरे का असलाह लेकर फोटो खिंचा कर वायरल कर रहे है कल हो सके तो किसी घटना को अंजाम दे,जो आगे चलकर उनके मुसीबत का कारण बन जाये।

आप सभी को अवगत करा दू की अभी हाल में ही जौनपुर के तेजतर्रार कप्तान ने सोसल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो डालने पर उसकी गिरफ्तारी कर अन्य युवको को यह संदेश दे दिया है कि अब से ही आप अभी सुधार जाय ना ही यो इस प्रकार की फ़ोटो डाल कर लोगो मे भय उत्पन्न करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।












