सिकरारा। जहा एक तरफ सरकार 24 घंटे बिजली सप्लाई का दम भर रही है, जिम्मेदार नेता मंच पर खड़े होकर भाषण देकर सुर्खियां बटोर रहे है ,की पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है ।वही धरातल की सच्चाई यह है कि जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र के दर्जनों गांव पिछले 1 महीने से बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या झेल रहे है ,जहा इस समय किसान धान की फसल की रोपाई करने के लिए बिजली के आने का इंतजार कर रहे है ,और जो किसान रोपाई कर चुके है उनकी फसल पानी न मिलने के कारण सूखने के कगार पर है।वही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की दशा यह है कि 24 घंटे में 3 से 4 घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो रही है ,जो विद्युत आपूर्ति हो भी रही है उसमे लो वोल्टेज की समस्या के कारण मोटर पंप भी नही चल पा रहे है ,इस उमस भरी गर्मी में किसानों के साथ साथ सभी जनमानस परेशान है ।ग्रमीणों का कहना है कि जन प्रतिनिधि ,मंत्री सिर्फ चुनाव के समय ही जनता का सुध लेते है ,और अधिकारी समस्या सुनने को तैयार नही तो इस परिस्थिति में हम अपनी फरियाद किससे कहे।