जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में नवापुर गाव के ग्रामीणों ने ब्लाक मुख्यालय पर पहुचकर सौपा मांग पत्र
मछलीशहर-विकासखण्ड के जरौना ग्राम पंचायत में रास्ते को लेकर परेशान नवापुर मजरे के ग्रामीणो ने ब्लाक कार्यालय पर पहुचकर बी डीं ओ राजन राय को मांग पत्र सौंपा है।ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से अब उनके मजरे में आने जाने के लिए रास्ता नहीं है।गाव में इंटलाकिंग मार्ग बनवाने की माग की गई हैं।
बुधवार को दोपहर में ब्लाक कार्यालय पर उक्त गाव के लगभग दो दर्जन लोगों के साथ पहुचे जज सिंह अन्ना ने आवागमन की समस्या को उठाते हुए जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा बरतने का आरोप लगाया है। उक्त मजरे की लगभग 3 हजार आबादी का आवागमन होता है।
अभी भी उक्त मार्ग कच्चा ही है।लोगो ने225मीटर मार्ग को पक्का करवाने की मांग की है।खण्ड विकास अधिकारी राजन राय ने लोगो को बजट की व्यवस्था होने पर मार्ग का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया है।
 
	    	 
                                











