मीरगंज,संकल्प सवेरा ।पंवारा थाना के चितांव गाँव में कुछ माह पुर्व हुई मारपीट मे घायल त्रिभुवन नाथ पाण्डेय की मौत के बाद पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर नाराज ग्रामीणों ने रविवार देर रात पुलिस के खिलाफ व त्रिभुवन पाण्डेय के परिवार को न्याय दिलाने के लिए कैडल मार्च निकाला जिसमे अगल बगल गाँव के सैकडो लोग शामिल हुए दरोगा के खिलाफ नारेबाजी भी की गई त्रिभुवन पांडे को न्याय दिलाने के लिए गुहार भी लगाई गई ग्रामीणों का कहना है की कुछ माह पूर्व मारपीट होने पर त्रिभुवन नाथ पांडेय उनके भाई को उनके परिवार को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया गया था जिसमें इलाज के दौरान त्रिभुवन पांडे की मौत हो गई थी उसी में पीएम रिपोर्ट आने के बाद दरोगा आनाकानी कर रहे हैं।
बता दे चितांव गांव निवासी त्रिभुवन नाथ पांडेय 60 वर्ष की घर पर ही भोर में ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि 14 दिसंबर को पड़ोसी से मारपीट हुई थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।उक्त चोट के कारण उनकी मौत हुई है।परिजन हत्या की धारा बढाने की मांग लेकर अड़ गए थे और पुलिस पर ऊंची पहुंच और व दबाव के कारण कार्रवाई में हीला हवाली करने का आरोप लगाने लगे थे ।सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह ने पंचनामा कर शव कब्जे में लेकर और अंत्य परीक्षण के लिए शव भेजा था अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस कार्यवाही नही होने के कारण नाराज ग्रामीणो ने पुलिस के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला।