ग्रामीणों ने गुडवत्ता विहीन निर्माण कार्य का लगाया आरोप
केराकत विकास खंड अंतर्गत सोहनी गांव में मनरेगा योजना के तहत पार्क बनाया जा रहे पार्क के निर्माण कार्य की गुडवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। जिसकी शिकायत शनिवार की शाम जिलाधिकारी जौनपुर से ट्विटर के माध्यम से किये।
सोहनी गांव में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मनरेगा योजना अंतर्गत बनाये जा रहे पार्क में उपयोग किये जा रहे ईंट व बालू की गुडवत्ता सही नही है। ग्रामीणों ने गुडवत्ता विहीन कार्य कराने का आरोप ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर लगा रहे है।ग्रामिणो का आरोप है कि उपरोग किया जा रहा ईंट कमजोर क्वालिटी के है।और दीवार की जोड़ाई सफेद बालू से की जा रही है।जिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किया गया।इसकी शिकायत गांव वालों ने जिलाधिकारी जौनपुर से ट्वीटर के माध्यम से किये।
इस संबंध में केराकत बीडीओ रामदास ने बताया की मनरेगा के तहत गांव में मनरेगा पार्क बनाने का काम कराया जा रहा है जिसमे गांव वालों के खेलने और योग संबंधित व्यवस्थाएं रहेंगी। जिसका बजट अनुमानतः 18 लाख के आस पास की है।पार्क गुडवत्ता पूर्वक बनवाया जा रहा है।खुद मौके पर जाकर देखा हु।अगर ग्रामीणों की शिकायत मुझ तक आएगी तो काम की जाँच कराई जायेगी।कार्य मानक के अनुरूप ही कराया जाएगा।












