ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोड नहीं तो वोट नहीं का लगा कर किया प्रदर्शन
नेवढ़िया,संकल्प सवेरा जौनपुर । मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के जयसिंहपुर बल्लीपुर मार्ग पिछले 15 वर्षों से सड़क सड़क पर गड्ढे होने पर ग्रामीणों ने जबरदस्त गुस्सा है गांव की अनदेखी की वजह से उन्होंने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है। गुस्साए ग्रामीणों ने बैनर लेकर जमालपुर बाबतपुर मार्ग पर प्रदर्शन कर साफ कहा कि रोड नहीं तो वोट भी नहीं दिया जाएगा। इस मार्ग से जयसिंहपुर, बल्लीपुर उपधान ,दुबान ,व महथिया गांव के लोगों का कहना है कि पिछले 15 साल से आज तक जो भी सांसद विधायक बने हैं वह चुनाव के समय केवल आश्वासन देते हैं और चुनाव के बाद भूल जाते हैं
आज तक किसी सांसद विधायक ने गांव का रोड नहीं बनाया जिससे बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाती है और ग्रामीणों की गुजरने की भी हर परेशानी होती है रोड न बनवाए जाने से खफा गांव वालों ने फैसला लिया है कि इस बार विधानसभा के चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे इस लोगों ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी को गांव में वोट मांगने पर पाबंदी लगा दी जायेगी।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चुनाव में विधायक लीना तिवारी ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया था कि विधायक बनते ही सड़क बनवा बनवा दिया जाएगा लेकिन आज तक गांव में दिखाई भी नहीं दी जिस पर ग्रामीणों ने विधायक डॉ लीना तिवारी मुर्दाबाद के नारे लगाते कहे की रोड नहीं तो वोट नहीं दिया जाएगा।
प्रदशर्न करने वाले में मुख्य रूप से महेन्द पाण्डेय, पण्डली उपाध्याय राकेश उपाध्याय अमृत लाल पटेल मनोज उपाध्य सुनील पटेल कैलाश पटेल सुरेश पटेल संतोष राजभर आदि लोग उपस्थित रहे