– महानगरों के स्कूलों को मात दे रहें गांव के सरकारी विद्यालय: कृपाशंकर सिंह
– सरकारी स्कूलों की दिशा में हुआ आमूल चूल परिवर्तन
– शिक्षा के साथ संस्कारों पर ध्यान दें अध्यापक व अभिभावक

तेजी बाजार (जौनपुर)
सहोदरपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने कहा बच्चों को शिक्षा व संस्कार प्रदान करने में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावक भी ध्यान दें।तभी बच्चों का पूर्ण मानसिक व शारीरिक विकास संभव हो सकेगा ।पिछले कुछ दिनों में सरकारी स्कूलों में टाइल्सीकरण, बिजली कनेक्शन, फर्नीचर,रंग रोगन, स्मार्ट क्लास और आईटीसी लैब की स्थापना की गई है।
ऐसे में गांव के सरकारी विद्यालय अब तो महानगर के विद्यालयों को भी पूरी तरह मार देते नजर आ रहे हैं। सरकारी स्कूल में मिट्टी पर बैठकर मैंने कक्षा 5 तक की पढ़ाई किया है। इन सरकारी विद्यालयों से पढ़कर अनेकों आईएएस, आईपीएस, आईआरएस अधिकारी निकले हैं।इस समय सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूलों से बेहतर साबित हो रही है।इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बाउंड्री वॉल की ऊंचाई बढ़ाने व 100 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य कराने की घोषणा किया।
इस दौरान पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह,पूर्व आईपीएस अधिकारी राम मोहन सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम राज सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा,खंड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी,प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सरोज सिंह, प्रधानाध्यापक मंजू सिंह,डॉ निर्भय सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. मनीष सिंह ने किया।












