जौनपुर : विजय दशमी पर आज दहन होगा रावण का पुतला
जौनपुर। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा आज मंगलवार को मनाया जाएगा। शहर से लेकर गांव तक लोग विजय दशमी की तैयारी में लगे हैं। कलाकार रावण के पुतला को अंतिम रूप दे चुके हैं।
मेले में रावण का पुतला ही सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। रावण का पुतला बनाने वाले कलाकर पुतले को अंतिम रूप दे चुके हैं।
शहर स्थित राजा के तालाब (पोखरे) और शाहगंज के कलाकर वर्षो से रावण का पुतला बनाते चले आ रहे हैं।
शहर केे राजा का पोखरा निवासी रामजी उर्फ भुल्लू का परिवार काफी समय से पुतला बनाता है। उनका पुस्तैनी पेशा है। उन्होंने बताया कि दशहरा के लिए पुतला बन कर तैयार हो गया है।
विजय दशमी के दिन दोहर के समय मेले में जगह-जगह पुतले लगा दिए गए।
शाहगंज में एक मुश्लिम परिवार विगत डेढ सौ वर्षो से पुतला बनाने का काम कर रहा है। क्षेत्र के भादी गांव निवासी सुब्बन खां बताते हैं कि उनका पुस्तैना धंधा बन चुका है। उनकी पत्नी महजबी और बच्चे भी इस काम में उनका सहयोग करते हैं।
उन्होंने बताया कि बिना किसी दबाव उनका पूरा परिवार कई पीढी से विजय दशमी में अपना सहयोग देता आ रहा है। सुब्बन खां का कहना है कि इस बार विजय दशमी के लिए 85 फुट के रावण का पुतला तैयार किया गया है।
शहर में राजा साहब के पोखरा, जेसीज चौराहा, कुत्तूपुर, बदलापुर पड़ाव सहित कई स्थानों पर रावण के पुतले को दहन किया जाएगा।
विजय दशमी को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। मेला स्थलों पर एक दिन पहले से तैयारी की जा रही है। मेला कमेटिया तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है।