विदया सागर सोनकर ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
संकल्प सवेरा,जौनपुर के बदलापुर में आज दिव्यकांत शुक्ला जी सचिव up बोर्ड की माता के निधन की सूचना पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों से संवदेना व्यक्त करते विदया सागर सोनकर एमएलसी ,पीयूष रंजन अग्रवाल राकेश कुमार सिंह रामदयाल द्विवेदी देवी सिंह व अन्य लोग रहे।














