टीम भावना से खेल में मिलती है विजय- प्रो. मनोज मिश्र
पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
जौनपुर,संकल्प सवेरा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के मेजर ध्यान चन्द क्रीडा संकुल में पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्विवद्यालयीय कबड्डी पुरूष प्रतियोगिता 2024-2025 का भव्य शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने किया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. मनोज मिश्र ने कहा कि खेल में टीम भावना से विजय मिलती है । खिलाड़ियों को खेल में सदैव अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रयास करना चाहिए ।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि कुलसचिव महेन्द्र कुमार एवं वित्त अधिकारी संजय कुमार राय से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. आयोजन सचिव प्रो. ओ.पी. सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद ने अतिथियों का स्वागत तथा प्रो. राघवेन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष, खेलकूद परिषद ने अध्यक्षता की ।
पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता 2024-2025 का पहला मैच सरला बिरला विश्वविद्यालय और बी0आ0ए0 विश्वविद्यालय बिहार के बीच खेला गया जिसमें बी0आ0ए0 विश्वविद्यालय बिहार ने सरला बिरला विश्वविद्यालय को 40-17 के अंतर से पराजित किया। दूसरा मैच संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय और बी0एन0एम0 विश्वविद्यालय मघेपुरा के बीच खेला गया जिसमें बी0एन0एम0 विश्वविद्यालय मधेपुरा ने संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय को 41-36 के अन्तर से पराजित किया।
तीसरा मैच बरहमपुर विश्वविद्यालय और केन्द्रीय विश्वविद्यालय साउथ बिहार के बीच खेला गया जिसमें बरहमपुर विश्वविद्यालय ने केंद्रीय विश्वविद्यालय साउथ बिहार को 56-34 के अन्तर से पराजित किया। चौथा मैच हेम चन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग और जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के बीच खेला गया जिसमें हेम चन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा को 42-32 के अन्तर से पराजित किया। पांचवा मैच सम्भलपुर विश्वविद्यालय, और सी0वी0 रमन विश्वविद्यालय के बीच खेला गया
जिसमें सी0वी0 रमन विश्वविद्यालय ने सम्भलपुर विश्वविद्यालय को 57-23 के अन्तर से पराजित किया। छठवाँ मैच यूनिवर्सिटी आफ कलकत्ता, और पं0 रवि शंकर विश्वविद्याल, रायपुर के बीच खेला गया जिसमें पं0 रवि शंकर विश्वविद्यालय, रायपुर ने यूनिवर्सिटी आफ कलकत्ता को 43-25 के अन्तर से पराजित किया। निर्णायक की भूमिका में दशरथ पाल, रवि चन्द यादव, विरेन्द्र यादव, सुरेश यादव आदि रहे।
उक्त अवसर पर प्रो0 चन्द्रभान सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ.श्याम कन्हैया, डॉ. अनुराग मिश्र, डॉ.विजय प्रताप तिवारी, डॉ. अंकित सिंह, डॉ.पी0के0 सिंह कौशिक, रजनीश कुमार सिंह, खेल सहायक, डॉ. राजेश सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, जय सिह गहलोत, विजय प्रकाष, अल्का सिंह, भानु शर्मा, आदि उपस्थित रहे।