दो किलो 24 ग्राम गांजा के साथ शातिर गैंगस्टर गिरफ्तार
खेतासराय ,संकल्प सवेरा 09 दिसम्बर पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक शातिर गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से दो किलो 24 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गैंगस्टर का चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि वह हमराह उप निरीक्षक हरिशंकर यादव, कांस्टेबल दिनेश यादव और राजकुमार यादव के साथ कलापुर नौली मोड़ के पास सुबह पौने दस बजे चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो किलो 24 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हूआ
पूछताछ में उसने अपना नाम नान्हू उर्फ विजय विश्वकर्मा पुत्र स्व.राम समुझ निवासी शेख अशरफपुर थाना खुटहन बताया। गिरफ्तार बदमाश जफराबाद थाने का शातिर गैंगस्टर है। इसके विरुद्ध खुटहन, जफराबाद, लाइनबाजार, बदलापुर और सरायख्वाजा थाने में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। कई बार जेल भी जा चुका है।