पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति ने क्षयरोगियों को बांटी पोषण पोटली
टीबी मुक्त भारत अभियान
करंजाकला ब्लाक सभागार में विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए गए 45 क्षयरोगियों को मिला लाभ
जौनपुर, संकल्प सवेरा19 सितंबर 2022 । करंजाकला ब्लाक सभागार में सोमवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या ने उपचाराधीन 45 क्षयरोगियों को पौष्टिक खाद्यान्न सामाग्री युक्त पोटली का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इस किट में उपलब्ध पोषण सामाग्री का उपयोग कर वह स्वस्थ हो सकेंगे और उनका शरीर रोगों से लड़ने में सक्षम हो सकेगा।

राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 17 सितंबर को बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर जनपद में 72 क्षयरोगियों को गोद लिया गया था जबकि इसके पूर्व विश्व क्षयरोग दिवस पर भी 24 मार्च को करंजाकला ब्लाक में विश्वविद्यालय ने 41 क्षयरोगियों को गोद लिया गया था। शासन के मंशानुरूप उपचार के दौरान गोद लेने वाली संस्थाएं प्रति माह क्षयरोगियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण कर रही हैं। अभियान के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में क्षयरोगियों को गोद लेने तथा उन्हें भावनात्मक सहयोग देने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने निक्षय 2.0 पोर्टल पर निक्षयमित्र के रूप में अपना पंजीकरण भी करा लिया है।
इस मौके पर सहायक कुलपति बबीता, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार महेंद्र कुमार, कुलपति के निजी सचिव डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्या, जिला क्षयरोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ राकेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
———
पूर्वांचल विवि व मोहम्मद हसन में 21 को रक्तदान शिविर
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) शाखा जौनपुर की ओर से 21 सितंबर को पूर्वांचल विश्वविद्यालय तथा मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों केंद्रों पर शिविर का समय सुबह नौ बजे से शाम 5 बजे तक है। उन्होंने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों, प्रोफेसरों व छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक रक्तदान सहयोग करें। शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या करेंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान शिविर का संचालन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ सत्य नारायण हरिश्चंद्र के नेतृत्व में होगा।












