जौनपुर में ड्रोन कैमरे से मतदान केंद्रों का हुआ सत्यापन, चुनाव में इन बातों का रखा जाएगा ध्यान
संकल्प सवेरा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मीरगंज पुलिस ने लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से सत्यापन का कार्य किया। प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को मीरगंज के 33 मतदान केंद्रों पर ड्रोन कैमरे द्वारा सत्यापन का कार्य किया गया। मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को चुनाव है। प्रत्येक मतदान केंद्रों का सत्यापन कराया जा रहा है।












