संकल्प सवेरा, जौनपुर। तेज हॉर्न और आवाज से सड़कों पर शोरगुल करने वाले दो दर्जन वाहन चालकों पर शनिवार को कार्रवाई करके जुर्माना वसूला गया।
हाईकोर्ट के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने जौनपुर के ओलंदगंज व जोगियापुर पुल के नीचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर जी डी शुक्ला के साथ यातायात उपनिरीक्षक कन्हैया राय ने मोडिफिकेशन कराकर तेज आवाज वाले साइलेंसर और हॉर्न वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया।
अभियान के दौरान दो दर्जन वाहनों को चालान किया गया एवम कुुछ वाहनों का मौके पर ही मिस्ट्त्री्त्री बुलाकर वाहनों से साइलेंसर निकलवाया गया।
इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर जी डी शुक्ला ने वाहन चालकों को निर्देश दिया कि यदि आपकी बाइक में प्रेशर हॉर्न या तेज आवाज करने वाला साइलेंसर लगा हो या फिर आप सड़क पर चलते हुए बुलेट बाइक से पटाखे जैसे आवाज निकालते हैं
जिस कारण सड़क पर चलते हुए आप अगर इनमें से कोई एक काम भी कर रहे हैं तो आपके लिए परेशानी होगी।












