बलिया। बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह शब्जी बेचकर वापस लौट रहे एक अधेड़ को गोली मार दी, जिससे अधेड़ की आन द स्पाट मौत हो गई। हत्या को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।
सहतवार थाना क्षेत्र के कुशहर गांव निवासी कृष्ण कुमार वर्मा (50) केवरा से सब्जी बेचकर लौट रहे थे कि सहतवार सुराहियां मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।












