धूमधाम से मनाया गया वीरांगना फूलन देवी का जन्मदिन दिवस
संकल्प सवेरा सुजानगंज( जौनपुर) क्षेत्र के बौरई ग्राम सभा में वीर एकलव्य फाउंडेशन की तरफ से वीरांगना फूलन देवी जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,बुधवार शाम निषाद समाज के लोगों ने अपने घरों पर दीप जलाकर एवं केक काटकर के वीरांगना फूलन देवी जी का जन्मदिन मनाया गया
विश्व की चार बहादुर महिलाओं में से एक वीरांगना फूलन देवी जी का बचपन बहुत ही कष्ट में बीता समाजवादी पार्टी से दो बार सांसद रही वीरांगना फूलन देवी आज भी दबे कुचले शोषित वंचित तबके की आदर्श मानी जाती हैं, लोगों ने वीरांगना फूलन देवी के व्यक्तित्व
पर चर्चा की इस मौके पर राम सकल निषाद, चंद्रशेखर, रवि शंकर, देवराज, प्रदीप, अनुज, दीपचंद, पन्ने लाल, शैलेंद्र, रोहित, काजल, अजय, रितिक रोशन रमेश विपिन दिनेश डॉक्टर अमर सिंह कमलेश युवराज शुभम जौनपुरी
श्रुति प्रियंका प्रीति रोशनी रागनी ज्योति जय सिंह निषाद वंशी अधिवक्ता एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे|