जौनपुर। बदलापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कठार निवासी नेता एव समाजसेवी कौशल सिंह के दूसरे पुत्र डॉ गौरव सिंह का चयन मेडिकल ऑफिसर के पद पर हुआ।होनहार गौरव सिंह ने 2वर्ष 2018 में एमबीबीएस की परीक्षा पास कर डॉ की डिग्री हासिल की थी ।
स्व.शम्भू नारायण सिंह के पौत्र गौरव सिंह अपने भाइयों बहनों में दूसरे नम्बर पर है ।भिवरहा निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.विश्वनाथ सिंह के नाती है ।डॉ गौरव की माता इन्द्रकला सिंह बक्सा प्राथमिक विद्यालय पर हेड मास्टर के पद पर कार्यरत है ।कौशल सिंह जौनपुर प्रतिष्ठित समाज सेवी है तथा लोक सभा सीट से दो बार लोकसभा प्रत्याशी रह चुके है ।
डॉ गौरव के चिकित्सा अधिकारी के रूप में चयनित होने की जानकारी होने पर परिजनों सहित शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।