दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैध नाथ संगोष्ठी भवन में 23वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास हुआ। पूर्वाभ्यास में उपाधि धारको को दीक्षांत समारोह के लिए दिशा निर्देश दिए गए। संगोष्ठी भवन के मुख्य द्वार से शोभायात्रा निकाली गई। राज्यपाल की भूमिका में पुणे विश्वविद्यालय के इमेरिट्स प्रो. विलास राव तभाने रहे। कुलपति प्रेा0 डॉ0 राजाराम यादव ने दीक्षांत समारोह की सफलता के लिए समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया। पूर्वाभ्यास में वित्त अधिकारी एम.के.सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो.बी.बी. तिवारी, प्रो. वंदना राय, डॉ. विनोद कुमार सिंह , डॉ. सचिन अग्रवाल राकेश कुमार, डॉ आलोक गुप्ता आदि रहे। पूर्वाभ्यास का संचालन डा0 मनोज मिश्र ने किया। इस क्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 राजाराम यादव ने परिसर की तैयारियों का जायजा लिया उनके साथ कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एम0के0 सिंह, परीक्षा नियन्त्रक बी0एन0 सिंह, डा0 के0एस0 तोमर आदि रहे।
विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में 65 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया जायेगा इसमें स्नातक के 16, परास्नातक के 49 मेधावियों को राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल के हाथों स्वर्ण पदक मिलेगा। इस अवसर पर समारोह में मुुुख्य अतिथि इस्कॉन मंदिर, श्रील प्रभुपाद आश्रम जम्मू- कश्मीर के परम पूज्य श्री नव योगेन्द्र स्वामी जी महाराज होंगें कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल करेंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में 121 शोधार्थियों को पी0एचडी0 की उपाधि मिलेगी।