संकल्प सवेरा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते बरकाकाना-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस 30 दिसंबर तक निरस्त की गई थी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे चलाने का निर्णय लिया गया है
इधर, शाहगंज-मऊ रेल खंड के बीच चल रहे लाइन दोहरीकरण काम के चलते दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें 10 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कई एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। आजमगढ़, सरायमीर, खुरासन रोड स्टेशन से यदि किसी को यात्रा करनी है तो ट्रेनों की स्थिति जरूर पता कर लें
फरिहा-सठियांव के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। इसलिए रेल प्रशासन ने आजमगढ़ स्टेशन से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाने का आदेश जारी किया है।
इन ट्रेनों का बदला मार्ग













