टास्कफोर्स की मीटिंग में टीकाकरण की बनी रणनीति
तहसील के सभी विभागों को सौंपा गई अलग अलग जिम्मेदारी
संकल्प सवेरा,मछलीशहर-।तहसील परिसर में गुरुवार को टास्क फोर्स की बैठक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई,जिसमे टीकाकरण अभियान के लिए अलग अलग कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बनाई गई रणनीति के अनुसार 18 व 19 जून को गावो में ग्राम पंचायत विभाग के द्वारा प्रधानो के माध्यम से मुनादी करवाई जाएगी।
शिक्षा विभाग, आपूर्ति और विकास विभाग को मोटिवेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।सभी अपने बटे कार्यक्षेत्र में जाकर लोगो को करोना का टीका लगाने के लिए मोटिवेट करेगे।स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर जौनपुर की द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक ब्लॉक में 10 क्लस्टर राजस्व ग्राम का बनाया गया है
जिसमें उदाहरण के तौर पर मछली शहर ब्लॉक में एक क्लस्टर में 14 टीम टीकाकरण करेगी प्रत्येक राजस्व ग्राम में टीकाकरण का स्थान प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत भवन या आंगनबाड़ी केंद्र है यह टीकाकरण 21 जून वह 22 जून को एक क्लस्टर में तथा 23 व 24 जून को दूसरे क्लस्टर में 26-27 जून को तीसरे क्लस्टर में एवं 28 29 को चौथे क्लस्टर में प्रत्येक राजस्व ग्राम में दो-दो दिन कार्य करें शासन स्तर से अब टीकाकरण में कार्य का दायित्व भी निर्धारित कर दिया गया है
स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण वह रजिस्टर मेंटेन करना तथा टीकाकरण की सूचना Asha या आंगनवाड़ी के माध्यम से राजस्व ग्राम में देना है तथा ग्राम स्तरीय गठित निगरानी समिति जिसमें राजस्व विभाग पंचायती राज विभाग supply विभाग शिक्षा विभाग व अन्य स्वयंसेवी संस्था हैं
का कार्य फ्री मोबिलाइजेशन कम्युनिकेशन प्लान को 17 अट्ठारह 19 जून कर लेना है तथा टीकाकरण के दिन लाभार्थी जोकि 18 साल से ऊपर के होंगे मोबिलाइज करके टीकाकरण सत्र पर लाना है शिक्षा विभाग का भी कार्य निर्धारित कर दिया गया है
इनके द्वारा आए हुए लाभार्थी का वेरिफिकेशन कर पोर्टल पर एंट्री करने का कार्य निर्धारित किया गया है फ्री मोबिलाइजेशन कम्युनिकेशन प्लान के अनुसार राजस्व ग्राम में मोनादि अन्य माध्यम से यह अवगत करा देना है कि उस राजस्व ग्राम में किस दिन टीकाकरण होगा वह उस दिन मोबिलाइज हो करके ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग टीकाकरण करा सकें।
बैठक में तहसीलदार मछलीशहर, खन्ड विकास अधिकारी राजन राय और पीयूष कुमार सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव,आपूर्ति निरीक्षक नन्दकुमार यादवऔर राजेंद्र प्रसाद, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनिल कुमार सिंह समेत सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।












