प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी का त्रिलोचन बाजार मे हुआ जोरदार स्वागत—
जलालपुर—क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में रविवार को जलालपुर ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो क्षेत्रवासियों ने खेल,युवा कल्याण एवं पंचायती राज राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)उपेंद्र तिवारी का जोरदार स्वागत बैंड बाजे के साथ किया गया।ज्ञात हो कि वो जौनपुर जिले में शारदा शंकर सर्विस स्टेशन इण्डियन आयल पेट्रोल पंप का उद्घघाटन करने के लिए जा रहे थे।इस दौरान उनका काफिला त्रिलोचन महादेव बाजार स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर के मुख्य गेट के पास रूका जहां पर जलालपुर ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया।इस अवसर पर त्रिलोचन बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा,पंकज सिंह,राम सिंह,चन्दन सेठ,सुनिल सिंह,बिमल सिंह समेत सैकड़ो बाजारवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।