जौनपुर संकल्प सवेरा। सदन के बजट भाषण करते हुए केराकत के विधायक तूफानी सरोज ने सदन मे दहाड़ उन्होंने कहा एक तरफ भाजपा सरकार 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की बात कर रही है, दूसरी ओर दावा कर रही है कि यूपी पिछड़े राज्यों की सूची से बाहर हो कर अग्रणी राज्य बन चुका है लेकिन आज वर्तमान समय मे आधे लोग निर्धन राशन कार्ड पर निर्धारित है किस विकास की बात कर रहे हैं झूठ की बुनियाद पर भाजपा सरकार है लगातार भाजपा सरकार कह रही है कि वे उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे लेकिन उत्तर प्रदेश
तो 26 पिछड़े राज्यों से पिछे है 2017 मे उत्तर प्रदेश की हालत बहुत ठीक था आप लोग किसानों को 18 घंटे बिजली देने की बात सदन मे कर रहे जनता क्षेत्र में इन्तजार कर रही है सत्ता के विधायक मंत्री का क्षेत्र के गावों मे बैठाकर हिसाब लेगी कितना बिजली दे रहे है वहीं उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों के छात्रवृत्ति नहीं दी गई है वित्त मंत्री जी पिछड़ों को साथ इस तरह अन्याय मत कीजिए बजट और बढाईये भाजपा सरकार लगातार कह रही कि भारत का सबसे बड़ा आलीशान जेवर एयरपोर्ट बन रहा है है मगर जनता जानना चाह रही है कि वह एयरपोर्ट किस को बेचने का काम करेगा भाजपा सरकार वहीं कोरोना काल के बारे मे कहते हुए कहा की इस सदन में
भाजपा के लोग बहुत मजबूती से झूठ बोलते हैं प्रयागराज मे मंत्री का बयान था कि करोना काल में कोई मौत ऑक्सीजन के नहीं हुई वही गंगा के किनारे लाशों का ढेर जेसीबी मशीन से दफना दिया गया जब लाशें पानी मे बहने लगी तब मंत्री ने कहा परिजन लाश छोड़कर चले गए इस प्रदेश के लोग अन्य प्रदेशों में रहते हैं और जब वहां मृत्यु हो जाती हैं तब वे लाश को गांव लेकर आते हैं कैसे कोई लाश को छोडकर चला जायेगा












