कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) ने खुद ट्वीट (Tweet) कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) पाए गए हैं. खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट (Tweet) कर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. कैबिनेट मंत्री ने हाल ही में उनसे संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की भी नसीहत दी है.
 
	    	 
                                












