स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किशोरी के साथ किया गया दुराचार का असफल प्रयास
परिजनों के पहुंचने के बाद बच सकी किशोरी की अस्मत
पीड़ित परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
रिर्पोट ज्ञानप्रकाश
संकल्प सवेरा,सुरेरी(जौनपुर) धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक और अस्पताल उन तमाम बेसहारा लोगों के लिए भगवान साबित हो जाते हैं जब उन्हें गंभीर रूप में अस्पताल जाना पड़ता है, लेकिन अगर वही अस्पताल किसी के अस्मत लूटने की जगह बन जाए तो आम जनता का क्या होगा। यह कोई कहावत नहीं है बल्कि हकीकत है। जिसका एक जीता जागता उदाहरण विकासखंड रामपुर के कठवतिया स्वास्थ्य केंद्र पर देखा जा सकता है जहां बीते रविवार की शाम लगभग 4:00 बजे गांव निवासी एक किशोरी दो छोटे बच्चों के साथ बकरी चराने स्वास्थ्य केंद्र के पास गई हुई थी।
आरोप है के स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड बॉय के पद पर तैनात भदोही निवासी सिराज अहमद के पुत्र सद्दाम ने उक्त किशोरी को जबरन अगवा कर अस्पताल के अंदर ले गए। यह देख किशोरी के साथ गए दोनो छोटे बच्चे वहां से भाग खड़े हुए और घटना की जानकारी किशोरी के परिजनों को दी। सूचना के बाद किशोरी के परिजन ग्रामीणों संग तत्काल अस्पताल में पहुंचे तो वहां किशोरी अस्पताल के अंदर चीख रही थी।
यह देख किशोरी के परिजन व ग्रामीण आग बबूला हो गए मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वार्ड बॉय सिराज अहमद अपने पुत्र को अस्पताल के अंदर ही बंद करके ताला लगा दिया जिससे वह आम जनता के हाथों ना लग सके, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण और परिजन मामले की सूचना सुरेरी पुलिस को दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपीत युवक को अस्पताल परिसर से बाहर निकाल कर थाने पर ले आई और आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई।
ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों के ना रहने के कारण अस्पताल सुनसान बना रहता है। जिससे ऐसे वहशी दरिंदे अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए ऐसे स्थानों को ही चिन्हित करते हैं। वही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी दिलीप चौरसिया ने बताया कि घटना के समय वह किसी कार्य को लेकर अस्पताल से बाहर थे।
वही अस्पताल पर तैनात वार्ड ब्वाय सिराज अहमद के पुत्र द्वारा किए गए इस घटना को लेकर ग्रामीणों सहित क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी संतोष कुमार पाठक ने बताया कि किशोरी के पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार आरोपित के खिलाफ दुराचार के प्रयास सहित पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।