मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर) । तहसील क्षेत्र के पंवारा थानान्तर्गत रायबरेली जौनपुर हाइवे पर सरावा गाँव के निकट मुंगराबादशाहपुर से मछलीशहर की तरफ जारही एक पिकअप अनियंत्रित
होकर सड़क के किनारे गहरे खड्ढे में जा गिरी । बताते है कि सोमवार को दिन में लगभग डेढ़ बजे रायबरेली जौनपुर हाइवे पर पंवारा थानान्तर्गत सरावा गाँव के सामने मुंगराबादशाहपुर से मछलीशहर की तरफ जारही पिकप वाहन संख्या UP 78 FT 6357 एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरे खड्ढे में जा गिरी । इस दुर्घटना में पिकप चालक पप्पू बाल बाल बच गया । सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे नेशनल हाईवे की क्रेन से कड़ी मशक्कत के बाद खड्ढे से बाहर निकाला गया ।