रेलवे सुरक्षा बल के महिला कांस्टेबल के पति को अज्ञात लोगों ने पीटा
हालत गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर
संकल्प सवेरा शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रेलवे मालगोदाम स्थित रेलवे कालोनी में बीती देर रात एक युवक को चोर समझ कर अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची पत्नी ने घायल को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

रेलवे मालमोदाम स्थित कालोनी में रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल पूजा कुमारी अपने पति अंकित जाखड़ के साथ रहती है। शुक्रवार की रात घर में बिल्ली घुस कर रो रही थी।जिसे 25 वर्षीय अंकित जाखड़ पुत्र कुलवंत ने अपने घर के पीछे के दरवाजे से बाहर निकाल कर वापस आ रहें थे। दर्जन भर अज्ञात ग्रामीणों ने चोर समझ कर लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। चीख पुकार सुनकर महिला कांस्टेबल पूजा कुमारी पहुंची तो मौके पर मौजूद लोग मौके से फरार हो गए।
पूजा ने अपने पति को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं पूजा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।












