नहर के किनारे मिली अज्ञात बच्ची की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी
संकल्प सवेरा मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तरहठी मार्ग पर सोहांसा गांव मे सोमवार को तड़के नहर के किनारे क़रीब 8 वर्षीय एक अज्ञात बच्ची की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई । शिनाख्त मे नाकामयाब होने पर स्थानीय पुलिस ने लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
बताते हैं कि उक्त गांव से होकर निकली शारदा सहायक नहर के किनारे सोमवार को तड़के लोगो ने एक मासूम बच्ची की लाश देखी तो लोगो की सांसे थम गई। लाश को किसी जंगली जानवर ने एकाध जगह नोच लिया था। ग्रामीणो ने करीब जाकर देखा तो एक अज्ञात 8 वर्ष के करीब बच्ची की लाश पड़ी थी। गांव के ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी मुंगराबादशाहपुर पुलिस को दी तो पुलिस मयफोर्स मौके पर पहुंची।
आसपास के क्षेत्रीय लोगो से पहचान न हो पाने से माना यह जा रहा है कि लाश नहर में कही से बहकर आई होगी। लाश को एक दो जगह पर जंगली जानवरों ने नोच लिया था।आसपास के लोगो ने लाश की शिनाख्त करने की कोशिश की किंतु शिनाख्त नही हो पाई। शिनाख्त में नाकामयाब स्थानीय पुलिस ने लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।












