गैर इरादतन हत्या अभियुक्त को बरसठी पुलिस ने किया गिरफ्तार
*बरसठी (जौनपुर )* थाना क्षेत्र के काँटी गांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार शाम को चाचा ने भतीजे फूलचंद 33 को लाठी डंडे से मारपीट में घायल कर दिया। युवक की सीएचसी से इलाज के बाद जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई डा. अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियायन के क्रम में बरसठी थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्र मय हमराही कर्मचारीगण मय सरकारी वाहन UP 32 EG 3141 मय चालक व क्षेत्र से उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र प्रसाद मय हमराह महिला कास्टेबल अनुपमा सिंह को साथ लेकर मुखविर खास के सूचना पर मु0अ0सं0 118/2023 धारा 323/504/506/308/304 आईपीसी मे वांछित अभियुक्तगण 1. लालचन्द्र गौतम उम्र 49वर्ष पुत्र जोखूराम 2. प्रमिला देवी उम्र 47 वर्ष पत्नी लालचन्द्र गौतम 3. बाल अपचारी अभियुक्त कुनाल गौतम उम्र 13 वर्ष पुत्र लालचन्द्र गौतम निवासीगण ग्राम कांटी थाना बरसठी जनपद जौनपुर को आज दिनांक 04.08.2023 को समय 06.10 बजे चतुर्भुजपुर पुलिया के पास से हिरासत पुलिस में तथा बाल अपचारी अभि0 को सादे वस्त्रों मे पुलिस के साथ थाना स्थानीय पर लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है
बरामदगी –
1 घटना मे प्रयुक्त दो अदद लाठी
आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0स0 118/23 धारा 323/504/506/308/304 भादवि थाना बरसठी जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
बरसठी थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्र उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र प्रसाद कांस्टेबल दिलशाद अली कांस्टेबल विजय प्रताप यादव कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव कांस्टेबल वकील चौहान महिला कांस्टेबल अनुपमा सिंह