आरपीएल की ट्रेनिंग में महिलाओं को यूनिफॉर्म का किया गया वितरण
जौनपुर।पीएमकेवीवाई की ओडीओपी के तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत कारपेट विवर टफटेड के दो बैच के प्रशिक्षण के उपरांत मूल्यांकन कार्य सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम के प्रथम दिवस दो बैच के सौ प्रशिक्षनार्थियों को यूनिफॉर्म किट का वितरण उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह के द्वारा किया गया ।उक्त अवसर पर प्रशिक्षणरथियों को सम्बोधित करते हुए शिवम सिंह ने बताया कि सरकार की योजना हर हुनरमंद को प्रमाणीकरण करने की है जिसके तहत यह प्रशिक्षण ओडीओपी के जनपद के उत्पाद ऊनी दरी का कार्य करने वाले हुनरमंद लाभार्थियों को दिया जा रहा है।
जिनका मूल्यांकन होने के बाद इन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा,जिससे प्रशिक्षणार्थी रोजगार सम्बन्धी आर्थिक लाभ प्राप्त करने तथा कार्य प्राप्त करने में आसानी होगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिवस मूल्यांकन सेक्टर स्किल कौंसिल से आये मूल्यांकनकर्ता सौरभ बंसल ने किया।
इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के जिला समन्वयक भीमसेन,प्रबंधक मंगल चौहान,अनुज पटेल करिश्मा गौड़ समेत प्रशिक्षणर्थी उपस्थित थे।












