संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक ने आम के पेड़ पर लगाई फांसी
आरोप है कि मृतक के अपनी ही मौसी के लड़की से प्रेम प्रपंच था उसी को लेकर एक दिन पहले मौसी ने अपनी लड़की को युवक के घर छोड़कर चली गई दबाव में आने से युवक ने लगाई फांसी
संकल्प सवेरा,मीरगंज(जौनपुर) थाना क्षेत्र स्थित मुबारकपुर गाँव मे रविवार सुबह आम के पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी मच गयी। ग्रामीणों ने शव की पहचान गाँव के ही अंकित मौर्या (21) पुत्र राजकुमार मौर्या के रुप में किया तो परिजन मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतार कर पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुबारकपुर गाँव निवासी राजकुमार मौर्या के पुत्र अंकित मौर्या का प्रेम प्रपंच उनकी ही मौसी की लड़की से था। इसको लेकर 4 जनवरी को दोनों परिवार का मामला थाने मे भी पहुंचा था। जहा दोनो पक्ष मे समझौता हुआ था। पिता राजकुमार के मुताबित उनका लड़का समझौते के बाद से अपने मौसी के यहा आना जाना बंद कर दिया था। लेकिन शनिवार शाम को अचानक बक्सा थाना निवासी मृतक की मौसी अपनी पुत्री को लेकर मृतक अंकित के घर पर आकर आरोप लगाने लगी की मेरी बेटी पेट से है।
और यह बच्चा अंकित का है। जबकी अंकित इससे इनकार करता रहा पर लड़की की मां अपनी लड़की को छोड़ कर अपने घर चली गयी। लड़की रात भर उनके घर पर रही सुबह उनके घर से 50 मीटर दुर अंकित का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। परिजनों का आरोप है की लड़की व उसकी मा के आरोप से आहत अंकीत ने फांसी लगा ली।
सूचना पर थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव मौके पर पहुच कर शव को कब्जे मे ले कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। वहीं दुसरी तरफ आरोप लगाने वाली मौसी के लड़की का भी कहीं पता नहीं चल रहा है। जिसे लेकर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।