अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलटी चालक की मौत
सिकरारा के शारदा सहायक नहर लाजीपार के समीप हुआ हादसा
सिकरारा,संकल्प सवेरा । थाना क्षेत्र के लाजीपार गांव के समीप एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मौत हो गई। स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक रबी बनवासी 19 वर्ष पुत्र मुन्ना बनवासी निवासी हसरौली बक्शा थाना,रीठी गांव स्थित ईट भट्ठे से ईंट लादकर शारदा सहायक नहर मार्ग से लाजीपार गांव गया था,वापस लौटते समय बथुआवर तिराहे के समीप उक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर के किनारे खाई में पलट गया,जिससे चालक रबी की मौके पर मौत हो गई।सूचना पाकर भट्ठा मालिक मृतक के परिजनों के साथ मौके पर पहुँच गए। एसआई कश्यप कुमार शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गए।