गिट्टी लदा अनियंत्रित डम्पर मकान में घुसा
शाहगंज,संकल्प सवेरा /जौनपुर नगर के प्रयागराज मार्ग स्थित महादेव मंदिर तिराहे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित गिट्टी लदा डम्पर ओमकार अग्रहरि पुत्र स्व शिवकुमार के शिव कुमार गौरीशंकर क्लाथ हाउस में घुस गया। भोर का वक्त होने से जनहानि नहीं हुआ। लेकिन मकान व दुकान क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान तिराहे पर होने के चलते हमेशा भीड़ भाड़ होती है। वहीं कपड़े की दुकान पर ग्राहकों व दुकानदार चुटहिल हो सकते थे। फिलहाल चालक व खलासी डम्पर छोड़ फरार बतायें जातें है।
नगर के महादेव मन्दिर खुटहन तिराहे के पास दुर्घटना चार बजे भोर में हुआ।












